Saugat-E-Modi Campaign: ईद के मौके पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने देशभर के गरीब मुसलमानों को बड़ी सौगात देने का फैसला किया है। ईद के खास मौके को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए बीजेपी ने ‘सौगात-ए-मोदी’ किट देने का ऐलान किया है। इस अभियान के तहत पार्टी के कार्यकर्ता पूरे देश में मुस्लिम, सिख और ईसाई समुदाय के लोगों के बीच जाएंगे और उन्हें सौगात-ए-मोदी की किट देंगे।
बता दें, ‘सौगात-ए-मोदी’ किट ईद, बैसाखी और गुड फ्राइडे के अवसर पर बांटी जाएगी। इस अभियान का उद्देश्य गरीब परिवारों को खुशियां मनाने में सहायता करना है।
क्या है सौगात-ए-मोदी?
दरअसल, आने वाले कुछ दिनों में ईद, बैसाखी और गुड फ्राइडे का त्योहार मनाया जाएगा। ऐसे में बीजेपी ने ‘सौगात-ए-मोदी’ किट देने का ऐलान किया है। दरअसल, ‘सौगात-ए-मोदी’ किट गरीब मुसलमानों को ईद का तोहफा है। ताकि गरीब मुसलमान परिवार भी ईद अच्छे से मना सकें। इस किट में ईद मनाने का जरूरी समान होगा।
सौगात-ए-मोदी किट में क्या-क्या होगा?
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के नेशनल प्रेसिडेंट जमाल सिद्दीकी ने बताया कि इस किट में खाने-पीने का सामान होगा। घर की महिलाओं के लिए सूट का कपड़ा होगा। इसके अलावा सेवइयां, बेसन, ड्राई फ्रूट, दूध, चीनी जैसी सारी चीजें होंगी। उन्होंने बताया कि इस किट में वो सभी आवश्यक वस्तुएं होगी, जो जो त्योहार के दौरान उपयोग की जाती हैं।
बता दें, सौगात-ए-मोदी अभियान चलाने का उद्देश्य यह है कि इस अभियान से न केवल गरीब परिवारों की सहायता की जाएगी। बल्कि ये योजना मुस्लिम समुदाय को ठेकेदारों के प्रभाव से बाहर निकालने में भी मदद करेगी।
आज से हुआ सौगात-ए-मोदी अभियान का आगाज
बीजेपी के इस अभियान का आगाज आज 25 मार्च 2025 से हो गया है। जिसकी शुरुआत नई दिल्ली के गालिब अकादमी से हुई। इस अभियान के तहत हर एक बीजेपी कार्यकर्ता 100 लोगों से संपर्क करेगा।