पहले दिन 6 सत्रों में चल रही कैंप
राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। जिला भाजपा की तीन दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर आज पार्टी के जीई रोड स्थित जिला कार्यालय में उद्घाटित हुई। पहले दिन की शिविर में छः सत्रों में आयोजित हो रही है।
जिला भाजपा के उपाध्यक्ष सावन वर्मा ने बताया कि सुबह 11 बजे क्षेत्रीय सांसद संतोष पांडे के साथ ही जिला भाजपाध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारियों, निर्वाचित जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में पार्टी का ध्वजारोहण किया गया। फिर राजनांदगांव में भाजपा के संस्थापक जनसंघी नेता पं. शिवकुमार शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। पार्टी के जिला उपाध्यक्ष ने आगे बताया कि प्रशिक्षण शिविर के आज पहले दिन प्रथम सत्र के शुभारंभ के साथ पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष खूबचंद पारख ने प्रशिक्षण के उद्देश्य पर विस्तारपूर्वक व्याख्यान दिये।
फिर सांसद श्री पांडे ने वैश्विक परिदृश्य में भारत की बढ़ती साख पर गर्वानुभूति करते हुए धारा प्रवाह अपनी बातें कहीं। सावन वर्मा ने जिला भाजपा कार्यालय में ही बताया कि सभागार में भाजपा का इतिहास एवं विकास विषय पर भाटापारा विधायक एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा द्वारा व्याख्यान दिया गया। आज कुल छः सत्र होंगे और सभी सत्र एक-एक घंटा का होगा तथा प्रत्येक सत्र में विषय भी अलग-अलग रहेंगे।