बस्तर सीट पर भाजपा की बड़ी जीत, महेश कश्यप ने कवासी लखमा को दी मात

 बस्तर छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से 10 सीटों पर भाजपा जबरदस्त बढ़त बनाई हुई है. वहीं बस्तर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप ने जबरदस्त जीत हासिल की है. महेश कश्यप ने कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मंत्री कवासी लखमा को मात दी है. रुझानों के अनुसार महेश कश्यप 55 हजार वोटों से आगे हैं. उनके जीत की कुछ देर में आधिकारिक घोषणा होगी.

अभी तक के आए रुझानों में रायपुर, सरगुजा, महासमुंद और बस्तर लोकसभा में बीजेपी जीत दर्ज कर ली है. हालांकि, इन सभी सीटों पर जीत की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

बस्तर लोकसभा चुनाव 2024 में 11 उम्मीदवार की सूची

कवासी लखमा (इंडियन नेशनल कांग्रेस)
महेशराम कश्यप (बीजेपी)
नरेंद्र बुरका (हमरराज पार्टी)
कवलसिंह बघेल (राष्ट्रीय जनसभा पार्टी)
आयतूराम मंडावी (बहुजन समाज पार्टी)
फूलसिंग कचलाम (सीपीआई)
शिवराम नाग (सर्व आदि दल)
सुंदर बघेल (निर्दलीय)
टीकम नागवंशी (गोड़वाना गणतंत्र पार्टी)
जगदीश प्रसाद नाग (आजाद जनता पार्टी)
प्रकाश कुमार गोटा (स्वंतत्र दल)

error: Content is protected !!