भाजपा का सीएम चेहरा ‘कमल फूल’: राष्ट्रीय प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी

गरियाबंद. छत्तीसगढ़ में चुनावी प्रचार तेज हो गई है. नामांकन रैली के बहाने प्रत्याशी अपना शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं. गरियाबंद जिले के राजिम प्रत्याशी रोहित साहू और बिंद्रानवागढ़ प्रत्याशी गोवर्धन मांझी ने भी आज रैली निकालकर नामांकन भरा. नामांकन रैली में शामिल होने पहुंची भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता मीनाक्षी लेखे ने कहा, कांग्रेस का प्रयोग फेल साबित हुआ, अब फिर से भाजपा का सरकार बनाना है. चुनावी घोषणा पत्र के सवाल पर उन्होंने केंद्रीय योजनाओं को गिनाया, जब सीएम का चेहरा पूछा गया तो उन्होंने गमछा उतार कमल फूल दिखा दिया.

नामांकन भरने से पहले भाजपा ने शक्ति प्रदर्शन कर रैली की शक्ल में बाजे गाजे और आतिशबाजी के साथ अपने प्रत्याशियों को कलेक्टोरेट पहुंचाया. गांधी मैदान में आम सभा का आयोजन किया गया. नामांकन रैली में पहुंची केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखे सभा को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं में उत्साह भरती नजर आई. लेखे ने दोनों प्रत्याशियों को नरेंद्र मोदी का प्रतिनिधि बताया. उन्होंने कहा, अब इन्हें जिताने की जिम्मेदारी एक एक कार्यकर्ता की है.

दिल्ली सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जमकर हमला बोला. उन्होंने यह भी कहा कि पांच साल पब्लिक ने भाजपा को विपक्ष की भूमिका निभाने जनादेश दिया, जिसे हमने बखूबी निभाया, पर कांग्रेस सरकार ने वादा खिलाफी कर जनता के पैसे को केवल लूटने का काम किया. पार्टी के घोषणा पत्र के सवाल पर लेखी ने सीधे सीधे जवाब देने के बजाए केंद्रीय योजना को गिनाते नजर आई. इतना ही नहीं सीएम के चेहरे के सवाल पर लेखी ने प्रत्याशी का गमछा उतार कमल फूल को दिखा दिया.

error: Content is protected !!