रायपुर। भाजपा का घोषणा पत्र सत्यता पर आधारित होगा. छत्तीसगढ़ की जनता झूठ से परेशान हो गई है. जनता भाजपा को आशा भरी निगाह से देख रही है. यह बात भाजपा घोषणा समिति के संयोजक विजय बघेल ने मीडिया से चर्चा में कही. घोषणा पत्र समिति की बैठक से पहले मीडिया से चर्चा में विजय बघेल ने कहा कि घोषणापत्र बहुत महत्वपूर्ण होता है. हमारे साथ जनता के 15 साल के अनुभव है. हम जनता के बीच जाएंगे, हर विधानसभा में जाएंगे. हमारी टीम जनता से राय लेगी. हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए घोषणा पत्र तैयार किया जाएगा.
भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बैठक हुई. भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और सहप्रभारी नितिन नबीन की अध्यक्षता में हो रही बैठक में समिति संयोजक विजय बघेल, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह समेत वरिष्ठ नेता मौजूद हैं. भाजपा अबकी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे ’सबका साथ, सबका विकास’ के तर्ज पर घोषणा पत्र बनाएगी. बता दें कि 12 जुलाई को हुई भाजपा की बैठक में प्रदेश भर के विधानसभा में सुझाव केंद्र खोलने का निर्णय लिया गया था. समिति के संयोजक विजय बघेल और सभी सह संयोजकों से घोषणा पत्र निर्माण की प्रक्रिया पर चर्चा होगी.