रायपुर. भाजपा सदस्यता अभियान की आज से शुरुआत हो चुकी है. इसे लेकर कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि भाजपा संगठन और विचारधारा आधारित पार्टी है. भाजपा राष्ट्रीय और समाज निर्माण का काम करती है. उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान संगठन की रीढ़ होती है. नया डाटाबेस तैयार हो और नए लोग पार्टी से जुड़े. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की सदस्यता आज होगी और कल मुख्यमंत्री सदस्यता लेंगे.
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने एक लाख नए सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है. पार्टी डिजिटल इंडिया के मिशन के तहत ऑनलाइन पंजीकरण और टेक आधारित सदस्यता अभियान चला रही है. . सभी सदस्यों का पंजीयन ऑनलाइन मोड से होगा.
छत्तीसगढ़ में आज पोरा तिहार
छत्तीसगढ़ के राजधानी स्थित मुख्यमंत्री निवास में आज तीजा-पोला का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाएगा. इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी ने प्रदेशवासियों को तीजा पोला की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मानसून की अच्छी बारिश के चलते छत्तीसगढ़ के किसान समृद्ध हो रहे हैं. धान की खरीदारी 31 सौ रुपए प्रति क्विंटल की दर पर हो रही है और महतारी वंदन की किश्त भी महिलाओं को पहुंच रही है. उन्होंने कहा कि साय सरकार छत्तीसगढ़ में नया अध्याय लिख रही हैं.
महिला सुरक्षा को लेकर कांग्रेस के प्रदर्शन पर भाजपा हमलावर
महिला सुरक्षा को लेकर प्रदेश में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. कांग्रेस मंगलवार को महिला सुरक्षा के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन करने जा रही है. इसे लेकर कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी ने रायगढ़ की घटना को दुर्भाग्यजनक बताया और कहा कि गृहमंत्री और प्रशासन के साथ लगातार फॉलोअप किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि रायगढ़ की घटना के 8 में से 7 आरोपियों को पकड़ा गया है, जबकि एक आरोपी ओडिशा में मृत पाया गया. इसके साथ ही राज्य सरकार ने नियमों के तहत जितनी सहायता राशि दे सकते थे, वह दिया है, लेकिन विपक्ष के लोग मीडिया को बुलाकर जाते हैं. वित्त मंत्री चौधरी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने पीड़िता की पहचान को सार्वजनिक करने का पाप किया है. यह लीगल दृष्टि से गलत है, पीड़िता की भविष्य की दृष्टि से गलत है.
साय सरकार के दूसरे बजट की तैयारी
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि साय सरकार के दूसरे बजट की तैयारियां शुरू हो गई हैं. पहले बजट में मोदी की गारंटी के बड़े वादों को पूरा किया गया है, जैसे कि धान खरीदी, महतारी वंदन योजना, पीएम आवास योजना और जल जीवन मिशन की राशि प्रदान करना. भाजपा ने कई क्रांतिकारी कार्य किए हैं, कांग्रेस ने जो कार्यों को दिखावटी स्वीकृति दी थी उसे भाजपा ने पूरा किया. उन्होंने बताया कि आने वाले बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा जाएगा और छत्तीसगढ़ में नया अध्याय तय करने दूसरे बजट की तैयारी कर रहे हैं.
कर्ज पर गरमाई सियासत
कर्ज के मुद्दे पर कांग्रेस और भाजपा के नेताओं के बीच विवाद बढ़ गया है. वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि भाजपा ने जितने कर्ज लिए हैं, उनमें सबसे अधिक खर्च महतारी वंदन और किसानों पर किया गया है. उन्होंने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नियमों के तहत कर्ज लेने की बात कही और कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह कर्ज लेकर केवल अपनी जेब भरती थी, जबकि भाजपा छत्तीसगढ़ के विकास के लिए कर्ज ले रही है.
झारखंड में भाजपा की जिम्मेदारी
कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि झारखंड में भाजपा नेतृत्वों की ड्यूटी लगाई गई है. छत्तीसगढ़ में चुनाव हुए थे, दूसरे राज्यों से नेता यहां आए थे. अब वहां चुनाव है तो हम-सब जा रहे हैं.