दंतेवाड़ा। विनय कुमार सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक (परिचालन) केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, दंतेवाड़ा, सुरेन्द्र सिंह कमाण्डैंट 231 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे है“बस्तर के वास्ते अमन के रास्ते” नक्सल विरोधी अभियान के तहत शासन की पुनर्वास नीति और नक्सलियों पर बढ़ते दबाव के चलते 2 माओवादी सी०एन०एम०/मिलिशिया सदस्या ने आज गत 2 मार्च को सुरेन्द्र सिंह कमाण्ड़ेंट 231 बटालियन के अथक प्रयासों से पुलिस अधीक्षक कार्यालय दंतेवाड़ा में आत्मसमर्पण किया।आत्मसमर्पण करने वाली माओवादी सदस्या कु० लिंगे मड़कमी (नीलावाया पंचायतसी०एन०एम० सदस्या) और कु०देवेमड़कमी(नीलावाया पंचायतमिलिशिया सदस्या) निवासी नीलावाया थाना गादीरास जिला सुकमा की निवासी है। उक्त दोनों माओवादी सदस्या वर्ष 2018 से 2021 तक नक्सली संगठन में जुड़कर सी०एन०एम०/मिलिशिया सदस्या का कार्य कर रही थी। तथा गांव वालो को नक्सली विचार धारा के बारें मे बताकर प्रचार प्रसार करना,गांव में बडे़ नक्सली लीडरों के आने पर मींटिग के लिए विचार धारा के बारें में बताकर प्रचार प्रसार करना, गांव मे बडे नक्सली लीडरो के आने पर मींटिग के लिए गांव वाली महिलाओं कोडरा धमका कर इकट्ठा करना, जगह जगह पर माओवादी विचारधारा का बैनर/पोस्टर लगाना तथा फोर्स के आने की सूचना देने का कार्य करती थी।