राजनांगांव। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने आज शहर में पुलिस को चकमा देते हुए सरकार की शवयात्रा निकालकर तीन पुतले फूंक डाले। ये पुतले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और कांग्रेस सरकार के बताये जा रहे थे।
मोर्चा अध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह के नेतृत्व में आज अपराह्न पुतला दहन के साथ मोर्चा के और भी पदाधिकरियों सहित कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के विरूद्ध जमकर नारेबाजी भी की। आंदोलनकारी प्रदेश के जशपुर जिले में दुर्गा विसर्जन यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को वाहन चलाते हुए कुचल देने सहित राज्य सरकार की कथित गलत नीतियों का विरोध कर रहे थे। मौके पर पुलिस बल बड़ी संख्या में मौजूद थी लेकिन मानव मंदिर चौक से एक पुतले की शव यात्रा निकाली गई जो राज्य की कांग्रेस सरकार की थी। ये पुतले महावीर चौक और जयस्तंभ चौक में फूंके गये जबकि घोषणा मानव मंदिर चौक में पुतला फूंके जाने की थी। पुलिस बाल्टी में पानी लेकर पुतले बुझाने की तैयारी में थी। मानव मंदिर चौ कमें मोनू बहादुर सिंह ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि उनका संगठन आगे भी सरकार के हर गलत कार्य का विरोध करेगा।