राजनांदगांव। आज प्रदेश भारतीय जनता युवा मोर्चा के आह्वान पर युवा मोर्चा डोंगरगांव द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम पर स्थानीय विधायक निवास पर जाकर विधायक की अनुपस्थिति में विधायक प्रतिनिधि सद्दाम खत्री को ज्ञापन सौंपा गया। छत्तीसगढ़ के पावन पर्व छेर छेरा पुन्नी के अवसर पर विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में युवाओं को रोजगार एवं 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की गई थी। भूपेश सरकार के 3 वर्ष पूर्ण हो चुके है किन्तु आज तक युवाओं को रोजगार व बेरोजगारां को 2500 रु बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया गया। आज सरकार को 3 वर्ष से अधिक हो गया है। 2018 पुलिस भर्ती, शिक्षक भर्ती 2019 (14580 पदों पर), स्वास्थ्य विभाग में भर्ती सहित कोई भी भर्ती पूर्ण नहीं कर पाए हैं। भूपेश सरकार रोजगार व 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने में असक्षम व निष्क्रिय साबित हो रही है। स्थानीय विधायक दलेश्वर साहू द्वारा युवा बेरोजगार व 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता के संबंध में आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। यहां तक कि विधानसभा सत्र में भी इस विषय पर कोई प्रश्न सरकार से नहीं पूछा गया जबकि वे स्वयं केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त है। विधायक के विधानसभा क्षेत्र में युवाओं को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाये है व उनकी निष्क्रियता दिखाई पड़ रही है। युवा मोर्चा द्वारा भूपेश सरकार से छेरछेरा पुन्नी के अवसर युवाओं को रोजगार व 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता जल्द से जल्द देने की मांग की है ताकि बेरोजगार साथियो को दर दर ना भटकना न पड़े। इस अवसर पर जिला महामंत्री डिकेश साहू ,युवा मोर्चा डोंगरगांव के महामंत्री मनीष साहू, तिमेश साहू, राजा जैन, टीलेन्द्र देवांगन, गिरिजाशंकर उइके, भानु सोनी, लक्ष्मीनारायण सेन, मामेश साहू, नसीब रात्रे, यशवंत कुम्भकार, कमल, नवीन सहित युवा मोर्चा के पदाधिकारी मौजूद रहे ।