108 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य
आईऐ आप और हम मिलकर जिए और जीने दे को चरितार्थ करें
राजनादगांव। संस्कारधानी की सेवाभावी संस्था बाल रत्न मंच सेवा समिति सेवा, सेवा के क्षेत्र में एक विशिष्ट पहचान रखती है आयोजन समिति के अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष करण अग्रवाल ने बताया कि, रक्तदान शिविर के संयोजक संदेश जैन के मार्गदर्शन में सेवा ही उद्देश्य को चरितार्थ करते हुए इस वर्ष गणेश उत्सव के 31 वे वर्ष के आयोजन बाल रत्न मंच गणेश उत्सव पंडाल में पहली बार संस्था के पूर्व संरक्षक स्वर्गीय श्री सत्यनारायण जी अग्रवाल की स्मृति में विशाल रक्तदान शिविर भाद्रपद शुक्ल एकादशी डोल ग्यारस , जल झूलनी एकादशी तिथि पर दिनांक 14 सितंबर 2024 दिन शनिवार समय प्रातः 11:00 से संध्या 5:00 बजे तक गणेश उत्सव पंडाल रामाधीन मार्ग राजनंदगांव आयोजित किया जा रहा हैं जिसमें 108 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है।
आयोजन में मुख्य अतिथि माननीय श्री राजेंद्र बाफना अध्यक्ष उदयाचल संस्था राजनंदगांव विशिष्ट अतिथि माननीय श्री संतोष अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष अग्रवाल सभा राजनांदगांव होंगे । रक्तदान शिविर के सहयोगी फणेद्र जैन,नागेश यदु रक्तवीर जिला रक्तवीर संघ प्रमुख होंगे ।बाल रत्न मंच गणेश उत्सव आयोजन समिति के सचिव रोहित शर्मा ने संस्कारधानी के जन-जन से रक्तदान करने की अपील की है लिए आप और हम मिलकर जिए और जीने दे । संस्कारधानी के कान-कान में सेवा का भाव समाहित है। जानकारी आयोजन समिति के प्रचार प्रमुख आयुष शर्मा हर्ष अग्रवाल ने दी ।