माता बहादुर कलारिन शौर्य दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ

अंबागढ़ चौकी। छत्तीसगढ़ डडसेना सिन्हा कलार समाज क्षेत्र तहसील इकाई अ.चौकी द्वारा माता बहादुर कलारिन शौर्य दिवस रक्तदान शिविर एवं सम्मान समारोह 102रक्त वीरों ने किया रक्त समर्पण,मीडिया प्रभारी जनक सोनवानी,ने रक्त वीरों का मंच पर लगातार सम्मान प्रशस्ति पत्र एवं मेमोंटो देकर किया इस अवसर पर छत्तीसगढ़ से समाज के प्रमुख उपस्थित रहे ,मुख्य अतिथि राजकुमारी सिन्हा अध्यक्ष नगर पंचायत छूरिया,विशिष्ठ अतिथि थाना प्रभारी अ.चौकी बृजेश सिन्हा,मनोज सिन्हा सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग छत्तीस गढ़ शासन,धनेश सिन्हा  प्राचार्य आत्मानंद स्कूल छुरिया,जिला रक्तवीर संगठन संघ अध्यक्ष फनेन्द्र जैन ने बताया सिन्हा समाज द्वारा रक्तदान शिविर में 170रक्तदाताओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था आज दिन भर रक्तदान जारी रहा कुल 102 रक्तदाताओं का रक्तदान हिमोग्लोबिन ब्लड प्रेशर जांच के बाद रक्तदान किया 70 रक्तदाता मान्य मापदंड में फिट नही होने से रक्तदान नही कर पाए ,एक रक्तदान से तीन लोगो की जीवन रक्षा की जा सकती है सिकलीन थैलेसिमिया डिलीवरी, एक्सीडेंट के मरीजों को शिविर में अर्जित ब्लड से तत्काल ब्लड देकर जीवन रक्षा की जाती है,युनुस ब्लड ग्रुप गैदातोला, सत्यम ब्लड ग्रुप जोशी लमती एवं जिला रक्तवीर संगठन संघ के सभी ब्लड डोनेशन ग्रुप के सदस्यो ने शिविर में रक्तदान कर किया एवं रक्तवीरो का उत्साह वर्धन किया

error: Content is protected !!