-जन कल्याण सेवा समिती गंडई की पहल
-रक्तमित्र फनेन्द्र जैन 119वां रक्त दान
गंडई पंडरिया। जन कल्याण सेवा समिति गंडई जिला केसीजी(छ ग) के तत्वाधान में धमधा दुर्ग रोड में स्थित मंगलचंद जैन के व्यवसायिक परिसर में सोमवार 10 जून को दोपहर 12:00 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था, जो शाम 5 बजे तक चला, इस शिविर में लोगों ने स्वस्फुर्त होकर रक्तदान किया। मॉडल ब्लड बैंक मेकाहारा रायपुर से पहुंचे डॉक्टर खालिदा, डॉक्टर रविशंकर, डॉक्टर रश्मि, वहीं मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट गिरीश ठाकुर, लोमश ठाकुर, हेमा कश्यप, काउंसलर में वर्षा चौधरी सहायक शोभराम साहू, राकेश बंजारे, राकेश शर्मा, ने अपनी उपस्थिति दिए। जन कल्याण सेवा समिति गंडई के अध्यक्ष चेतन पटेल सचिव लुकेंद्र तिवारी, कोषाध्यक्ष ओंकार साहू, सदस्य अभिषेक जैन, रितेश अग्रवाल, बालूराम जंघेल ,जयप्रकाश कुंभकार हीरामन नायक, महेंद्र देवांगन, योगेश देवांगन, मौसम जैन,सुनील जैन,सभी के कुशल नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, समिति के अध्यक्ष चेतन पटेल ने बताया कि रक्तदान शिविर के लिए एक हफ्ते पहले नगर में लाउडस्पीकर के माध्यम से सघन मुनादी कराई जा रही थी, जिसमें नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र से जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, व्यापारी ,युवा और नौकरी पेशा से जुड़े लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए मानवता का परिचय दिया, कहा की मानवता की सेवा के लिए ना कोई धर्म होता है ना कोई मजहब होता है सेवा भाव इंसानियत सर्वोपरि है,आज रक्तदान शिविर इस समिति के माध्यम से कर रहे हैं इसके बाद बरसात आने के समय पौधारोपण और सामूहिक विवाह जैसे जनहित कार्यों में अपनी समय देकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की बात कही है, इस शिविर में 18 वर्ष से 65 वर्ष के महिला पुरुष ने रक्तदान किया है, रक्तदान करने के पूर्व रक्तदाता का ब्लड टेस्ट और बी पी टेस्ट किया गया, और प्रति यूनिट 350 एम एल ब्लड लिया गया। वही कार्यक्रम में ब्लड डोनेट करने राजनांदगांव से फणेंद् जैन भी पहुंचे थे, जिन्होंने अब तक 118 बार रक्तदान किया है इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर 119 बार रक्तदान किया, को लोगो के लिए अभिप्रेरणा बना, जन कल्याण सेवा समिती ने रक्तदाता जैन को प्रमाण पत्र और मोमेंटो भेंटकर सम्मानित भी किया गया। व
ही शिविर में रक्तदान करने आए सभी लोगो को प्रमाणपत्र,अभिनंदन पत्र,रक्तदान प्रचारक बैग एवम फल,बिस्किट और जूस पिलाया गया।जिला रक्त वीर संगठन संघ अध्यक्ष रक्तमित्र फनेन्द्र जैन समिति को जीवन रक्षक रक्तदान शिविर की बधाई दी एवं विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य पर सभी स्वस्थ व्यक्ति जिनका तीन माह से ज्यादा रक्तदान को हो चुका है रक्तदान करने की अपील किया