वाराणसी. उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां वाराणसी (Varanasi) में सोमवार दोपहर गंगा नदी (River Ganga) में एक नाव डूब गई. हादसे में 4 लोग डूब गए हैं, दो को स्थानीय लोगों ने बचा लिया है. बताया जा रहा है कि हादसा प्रभु घाट के सामने गंगा में बीचों-बीच हुआ है. घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस, एनडीआरएफ की 11वीं बटालियन के गोताखोर और जल पुलिस लापता हुए लोगों की तलाश में जुट गई है. नाव के पलटते ही उसमें सवार लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई.
नाविक संघ के पदाधिकारी शंभू साहनी ने बताया कि नाविक सहित 6 लोग सवार थे. जिसमें से 4 लोग डूब गए हैं, 2 लोगों को बचा लिया गया है. नाव में सवार फिरोजाबाद जिले के टुंडला निवासी केशव ने बताया कि नाव में पानी भरने से हादसा हुआ है.
Uttar Pradesh | Five people feared drowned in boat capsize near Prabhu Ghat in Varanasi pic.twitter.com/RZjTzjeh3O
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 23, 2022
केशव के मुताबिक हम दो लोगों ने तैरकर अपनी जान बचाई है. वहीं डूबने से केशव घायल हो गया है. जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.
बताया जा रहा है कि नाव से कुछ लोग गंगा नदी पार कर रहे थे, तभी अचानक से नाव नदी में पलट गई. नौका हादसे में 4 लोगों के लापता होने की बात कही जा रही है. सभी लोग प्रभु जैन घाट के स्थानीय निवासी बताए जा रहे है. वहीं डूबे नाविक का नाम शनि निषाद है, जो हादसे के बाद से लापता है.
#UPCM @myogiadityanath ने जनपद वाराणसी में नाव डूबने की दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया है।
मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) May 23, 2022
नाव दुर्घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और NDRF की टीम मौके पर पहुंच गई और लापता लोगों की तलाश में जुट गई है. इस बीच घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई है.