बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र की हालत नाजुक, वेंटिलेटर पर किया गया शिफ्ट …

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) को पिछले हफ्ते ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं, अब खबर मिल रही है कि उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है और उन्हें ICU वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया है. अब उनके परिवार के कुछ सदस्यों का अस्पताल आना जाना बढ़ा है.

बता दें कि अस्पताल में धर्मेंद्र (Dharmendra) ट्रीटमेंट का रिस्पोंड कर रहे हैं. उनके तबीयत को लेकर उनके परिवार या अस्पताल से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है. सूत्रों के अनुसार, उन्हें सांस लेने में तकलीफ के चलते वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए है. डॉक्टरों के मुताबिक धर्मेंद्र (Dharmendra) के लिए अगले 72 घंटे बेहद मुश्किल हैं.

error: Content is protected !!