भिलाई। ऑनलाइन सट्टेबाजों के खिलाफ छत्तीसगढ़ पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। रोजाना प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से सट्टेबाजों की गिरफ्तारी की खबरें आ रही है। इसी कड़ी में दुर्ग पुलिस ने भिलाई के ऑनलाइन सट्टे खिलाने वाले 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों के पास से 2 नग लैपटाप, 15 मोबाइल, ATM कार्ड, पासबुक जब्त सहित अन्य कई सामान बरामद हुए हैं। बता दें कि हाल ही में पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों में दबिश देकर 30 से अधिक सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया था।
मिली जानकारी के अनुसार एंडी क्राईम, सायबर यूनिट, भिलाई पुरानी थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 9 सट्टेबाजों को धर दबोचा है। बताया जा रहा है कि इलाके के लोगों से लंबे समय से सूचना मिल रही थी यहां सट्टा का अवैध कारोबार किया जा रहा है। सूचना के आधार पर सट्टेबाजों के ठिकाने पर दबिश देकर पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि नागपुर से सट्टेबाजी के तार जुड़े हुए हैं और कई राज्यों से भी सट्टेबाजों का कनेक्शन है। फिलहाल पुलिस सट्टेबाजों का इंटर स्टेट कनेक्शन खंगालने में लगी हुई है। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है। कहा जा रहा है कि आगे भी महादेव बुक से जुड़े अन्य मामलों का खुलासा हो सकता है।