शेयर बाजार में उछाल, जानिए कौन से शेयर में आई तेजी?

Share Market Latest News: शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 322 अंकों की बढ़त के साथ 71,678 के स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी में भी 88 अंकों की बढ़त रही. यह 21,605 के स्तर पर खुला. शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में गिरावट और 7 में बढ़त देखी गई. ऑटो और मेटल शेयरों में ज्यादा तेजी है.

म्यूचुअल फंड कारोबार शुरू करने के लिए मांगी मंजूरी

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और ब्लैकरॉक फाइनेंशियल मैनेजमेंट ने भारत में म्यूचुअल फंड कारोबार शुरू करने के लिए बाजार नियामक सेबी से मंजूरी मांगी है. दोनों कंपनियों ने 19 अक्टूबर, 2023 को सेबी से संयुक्त उद्यम के रूप में मंजूरी मांगी थी. यह जानकारी म्यूचुअल फंड कारोबार के लिए सेबी के पास अद्यतन सूची से मिली है. सेबी फिलहाल भारत में म्यूचुअल फंड कारोबार के लिए इस संयुक्त उद्यम को सैद्धांतिक मंजूरी देने पर विचार कर रही है.

एलआईसी को एक और जीएसटी नोटिस

एलआईसी को जीएसटी विभाग से 667 करोड़ रुपये का एक और डिमांड नोटिस मिला है. कंपनी ने कहा कि वह नोटिस के खिलाफ अपील करेगी. एलटीआई माइंडट्री को 200 करोड़ रुपये का जीएसटी नोटिस भी मिला है. इससे पहले भी एलआईसी को हाल ही में महाराष्ट्र से 806 करोड़ रुपये का जीएसटी नोटिस मिला था.

कल बाजार में गिरावट देखने को मिली थी

इससे पहले कल यानी 3 जनवरी को शेयर बाजार में गिरावट देखी गई थी. सेंसेक्स 535 अंकों की गिरावट के साथ 71,356 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी 148 अंक की गिरावट आई. यह 21,517 के स्तर पर बंद हुआ. आईटी और मेटल शेयरों में आज भारी गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में गिरावट और 10 में तेजी देखी गई.

error: Content is protected !!