BREAKING : दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में धमाके के बाद मचा हड़कंप, खाली कराया गया परिसर

नई दिल्ली। रोहिणी जिले के डीसीपी और एसीपी आरती शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गईं. पुलिस ने जांच में पाया है कि किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में यह धमाका हुआ. इसके बाद लोगों ने रोहिणी कोर्ट में गोली चलने की अफवाह फैला दी.

दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में गुरुवार सुबह धमाका हो गया. इसके बाद कोर्ट में हड़कंप मच गया. इसके बाद मौके पर दमकल की 6 गाड़ियां पहुंच गईं. बताया जा रहा है कि हादसे में 2 लोग मामूली रूप से जख्मी हुए हैं. उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने कोर्ट को खाली करा दिया है और गेट बंद कर दिए हैं. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जांच शुरू कर दी है. सूचना मिलते ही रोहिणी जिले के डीसीपी और एसीपी आरती शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गईं. पुलिस ने जांच में पाया है कि किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में यह धमाका हुआ. इसके बाद लोगों ने रोहिणी कोर्ट में गोली चलने की अफवाह फैला दी.

स्पेशल सेल के टॉप अधिकारी ने बताया है कि कोर्ट में जो ब्लास्ट हुआ है, वो देखने में क्रूड बम जैसा लग रहा है. ये छोटा IED हो सकता है. लेकिन लगता है कि आईईडी ठीक से बन नहीं पाई. हालांकि, इस बारे में फॉरेंसिक टीम सही जानकारी दे पाएगी. रोहिणी कोर्ट के बार एसोसिएशन के सूत्रों ने बताया कि कोर्ट रूम में धमाका हुआ. पुलिस भी मामले की जांच कर रही है.

error: Content is protected !!