राजनांदगांव। आज दोपहर 12 बजे से एकलव्य स्कूल हास्टल पेंड्री-रेवाडीह में वहां की समस्याओं को लेकर विद्यार्थियों और उनके पालकों ने धरना प्रदर्शन जारी रखा है। लालबाग थाना पुलिस ने बताया कि करीब डेढ़ घंटा से वहां गेट के समक्ष धरना प्रदर्शन जारी है। आंदोलनकारी दो सौ से ढाई सौ की संख्या में हैं। पुलिस बल मौके पर पहुंचकर शांति व कानून व्यवस्था बनायो रखने प्रयत्नशील है। पालकगण मांगों को लेकर प्राचार्य से बात-चीत कर रहें हैं।
मांगे तेरह बिंदुओं में
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पेंड्री की पालक समिति के अध्यक्ष सहित पालकों ने संयुक्त हस्ताक्षरित ज्ञापन में कलेक्टर से 13 सूत्रीय मांग रखी हैं। मांग के अहाता अधूरा आहता निर्माण को सुरक्षगण्त कारणों से पूरा कराने की मांग सबसे पहली है। फिर बच्चों की पेयजय समस्या दूर करने की मांग है। नहाने धोने के लिये भी पानी की समस्या गंभीर है। कर्मचारी कक्ष में जिलेभर की हास्टल सामग्रियॉं रखी हैं जिन्हें भी हटाने की मांग की गई है। बच्चों के गणवेश उनके नाप अनुसार उपलब्ध कराने, संस्था के कोविड सेंटर रहने के दौरान संदूक पेटी जैसी सामग्रियॉं चोरी हो गई थी उनकी क्षतिपूर्ति दिलाने की मांग, सुरक्षगार्ड तैनात करने की माग, पालक प्रतीक्षा कक्ष बनाने की मांग, विद्यार्थियों को निश्चित समय में भोजन हेतु राशन सामाग्री उपलब्ध कराने की मांग, कम्प्यूटर शिक्षा अनिवार्य करने की मांग और खेल मैदान की भी मांग शामिल हैं।