BREAKING: पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड मूसा समेत तीन आतंकियों के ढेर होने की खबर…

नई दिल्ली। अमरनाथ यात्रा के बीच श्रीनगर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। श्रीनगर के हरवान के लिडवास इलाके में छिपे आतंकियों के खिलाफ सेना ने ‘ऑपरेशन महादेव’ चलाया, जिसमें तीन आतंकवादी ढेर कर दिए गए हैं।

मुलनार वन क्षेत्र में तलाशी अभियान

भारतीय सेना की चिनार कोर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि ऑपरेशन अब भी जारी है। आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार को महादेव के पास मुलनार वन क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया था।

naidunia_image

मारे गए आतंकी लश्कर से जुड़े

जैसे ही सुरक्षाबल संदिग्ध ठिकाने के पास पहुंचे, छिपे हुए आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, मारे गए आतंकी प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा (LET) संगठन से जुड़े थे। पूरे इलाके को सील कर तलाशी अभियान जारी है। सेना और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ऑपरेशन की निगरानी के लिए मौके पर डटे हुए हैं।

error: Content is protected !!