प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (शनिवार को) उत्तराखंड के दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने उत्तराखंड में 18 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत की. पीएम मोदी ने इस मौके पर एक जनसभा को भी संबोधित किया.
देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (शनिवार को) उत्तराखंड के दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने उत्तराखंड में 18 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत की. पीएम मोदी ने इस मौके पर एक जनसभा को भी संबोधित किया.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीते करीब साढ़े चार साल के कार्यकाल में उत्तराखंड के विकास के लिए 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई. आज भी 18 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है. इन परियोजनाओं में दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारा शामिल है.
पीएम मोदी ने कहा कि इस क्षेत्र का विकास हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. ये परियोजनाएं इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाएंगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो लोग पूछते हैं कि डबल इंजन की सरकार क्या फायदा है, वो आज देख सकते हैं कि तेजी से विकास हुआ है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भारत में कनेक्टिविटी बढ़ाने का अभियान शुरू किया था लेकिन उनके बाद दस साल ऐसी सरकार रही जिसने देश का समय व्यर्थ कर दिया. इंफ्रास्ट्रक्चर के घोटाले और घपले हुए. इसके नुकसान की भरपाई के लिए हमने दोगुनी गति से मेहनत की.