बृजभूषण शरण सिंह के बिगड़े बोल, बाबा रामदेव को बताया ‘काणा’, कहा- जिसके नाम पर कमा-खा रहा उसी को…

बलरामपुर। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने विवादित बयान दे दिया। कार्यक्रम में उन्होंने बाबा रामदेव पर तंज कसते हुए उन्हें “काणा” कह दिया। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि “रामदेवा, जिसके नाम पर कमा खा रहा है, वह रामदेव काना.. उसके पतंजलि का इतिहास यहीं से मिलता है।

बृजभूषण के बयान पर बवाल

दरअसल, बृज भूषण शरण सिंह पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के श्रद्धांजलि समारोह में शामिल हुए थे। इसी दौरान बृज भूषण सिंह ने महर्ष पतंजलि की भूमि कोंडरा का जिक्र किया। फिर उन्होंने कहा कि जिसके बल पर रामदेव कूद रहे हैं, उनका गोंडा से नाता है। इस बयान के सामने आने के बाद सियासी हलकों में हलचल तेज हो गई है। अभी तक बाबा रामदेव ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

बृज भूषण शरण सिंह ने इससे पहले साल 2022 में भी रामदेव पर तीखा हमला बोला था। उन्होंने बाबा रामदेव पर महर्षि पतंजलि के नाम का दूरूपयोग करने का आरोप लगाया था। बृज भूषण ने कहा था कि वह उनके नाम पर अरबों-खरबों का व्यापार कर रहे हैं। उनके नाम पर मसाले से लेकर अंडरवियर और बनियान तक बेच रहे हैं, लेकिन महर्षि पतंजलि के जन्मस्थान के विकास के लिए उन्होंने एक पैसा नहीं खर्च किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!