लोकसभा चुनाव 2029 पर बृजभूषण सिंह का बड़ा बयान, कहा- मैं कहां से लड़ूंगा, यह जनता तय करेगी

कैसरगंज के पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने 2029 के लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वह कहां से चुनाव लड़ेंगे, इसका फैसला वह नहीं बल्कि जनता करेगी।

हम कहां से लड़ेंगे जनता बताएगी

पूर्व सांसद ने कहा कि यह पत्ता मैं नहीं खोलूंगा, जनता छह महीने पहले खोलेगी। वही बताएगी कि हम कहां से लड़ेंगे और लड़ेंगे भी या नहीं। दरअसल, एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने कहा कि संसद में न होने के बाद भी जनता का जुड़ाव बरकरार है और देशभर से लोग अपनी समस्याएं लेकर उनके पास आते हैं।

SIR को लेकर कही बड़ी बात

उन्होंने स्वीकार किया कि पिछली बार जनता चाहती थी कि वह चुनाव लड़ें, लेकिन परिस्थितियों के कारण पार्टी ने अन्य निर्णय लिया। SIR फॉर्म भरने को लेकर उन्होंने कहा कि जिसे वोट देना हो फॉर्म भरे, जिसे नहीं देना हो न भरे।

error: Content is protected !!