रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व कैबिनेट मंत्री और रायपुर (दक्षिण) के विधायक बृजमोहन अग्रवाल शनिवार को प्रदेश में आईएएस और आईपीएस अधिकारीयों के तबादले पर बड़ा बयान दिया है। अग्रवाल ने रायपुर एयरपोर्ट पर मीडियकर्मियों से चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार ने दुकान खोल रखी है और उस दुकान में जो जितना ज्यादा भाव देगा, वो उतने ज्यादा अच्छे जिले में जाएगा, उतने ज्यादा भ्रष्टाचार के लिए उसे छूट होगी।
बृजमोहन ने कहा कि कांग्रेस सरकार अब चला-चली की बेला में है जैसे सेना लूट-पाट करते हुए जाती है वैसे ही ये सब भी लूट-पाट करते हुए जाने की तैयारी में है।
बृजमोहन ने तीन दिवसीय युवा महोत्सव से जुड़े सवाल पर कहा कि राज्य सरकार के पास डेवलपमेंट के लिए पैसे तो है नहीं, जनता को महोत्सव में डूबा कर उनके भावनाओं को कैश करने का काम कर रहे हैं। वहीं उन्होंने ने कांग्रेस के हाथ जोड़ो अभियान पर कहा कि चार साल से लोगों के साथ विश्वासघात किया है, उसकी माफी मांगने के लिए हाथ जोड़ रहे है।