रायपुर। संसदीय कार्य मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बजट सत्र को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्षी कांग्रेस की तैयारियों पर पत्रकारों से चर्चा की। कल से बजट सत्र शुरू हो रहा है सत्ता पक्ष की किस तरह तैयारी है? इस प्रश्न पर अग्रवाल ने कहा कि पूरी तैयारी है क्योंकि अभी जो प्रश्न आएंगे वह पूर्व सरकार के काले कारनामों के आएंगे। अभी सुझाव और कार्य प्रणाली विधायकों का दायित्व कर्तव्य इस पर चर्चा हुई है। राहुल गांधी 8 फरवरी को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं.
इसे किस तरह देखते है? बृजमोहन ने कहा राहुल गांधी राहु कल में आ रहे हैं। बजट अभिजीत काल में आ रहा है। यह पूछने पर क्नकांग्रेस कह रही है हम पहले लोकसभा के प्रत्याशी घोषित कर देंगे भाजपा इसमें भी पीछे रह जाएगी?बृजमोहन ने कहा कि जिस दिन कांग्रेस तय कर लेगी उसे दिन बताइएगा। विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने कहा था हम पहले प्रत्याशी घोषित कर देंगे लेकिन वह पीछे रह गए। कांग्रेस में सब कुछ तय करना इतना आसान नहीं है।