फिर पकड़ाये ब्राऊन शुगर तस्कर;बड़े चेहरे की तलाश

 

एसपी की पत्रकार वार्ता

राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। जिला पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने आज अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता लेते हुए जिले में फिर 3 ब्राऊन शुगर तस्कर योजनाबद्ध ढंग से पकड़े गए होने की जानकारी दी। उनके कब्जे से करीब दो लाख के ब्राऊन शुगर के साथ साथ मोबाइल व नकदी मिलाकर 2,05,850/- रूपये की जब्ती की गई है। चिचोला चौकी पुलिस व छुरिया थाना पुलिस द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही में पकडे गये लड़के दुर्ग के हैं जिनके नाम प्रदीप ठाकुर, सौरभ सिन्हा दोनों राजीव नगर वार्ड नं.2 कोतवाली थाना क्षेत्र तथा सोनू दास मानिकपुरी मोहन नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। इन्हें 30 सितंबर को लाल बहादुर नगर मोड़ के पास नारायणगढ़ जी ई रोड में पकड़ा गया। इनके विरूद्ध धारा 21 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आगे की पूछताछ की जा रही है। ये नागपुर सेे ब्राऊन शुगर लाना बताये हैं। एस पी ने प्रश्न के उत्तर में बताया कि कुछ दिन पहले की घटना में ब्राऊन शुगर बाइक में लाते हुए पकड़ा गया था जिसमें मुख्य आरोपी हड्डी भी था। अब की बार की घटना में महाराष्ट्र राज्य परिवहन निगम की बस में तस्करी करते पकड़ा गया हैं इसमें बड़े चेहरे की तलाश में राजनांदगांव पुलिस गोंदिया-नागपुर तक भी गई हैं।

error: Content is protected !!