10 लाख का बाउन शुगर जब्त, पुलिस ने 2 तस्करों को रंगे हाथों दबोचा…

रायपुर। राजधानी के सरस्वती नगर पुलिस ने चांदनी चौक में ब्राउन शुगर की तस्करी करते दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. क्राइम एंड साइबर यूनिट के सूचना पर पुलिस ने तस्करों को 104 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ रंगे हाथों पकड़ा.

इस दौरान रूपिन्दर सिंह मौके से फरार हो गया. वहीं जब्त किए गए ब्राउन शुगर की कीमत 10,00,000 रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

सरस्वती नगर थाना प्रभारी ने बताया कि एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट से सूचना मिलने पर पुलिस की टीम उक्त स्थान पर पहुंची. पुलिस को देख आरोपी रूपिन्दर सिंह मौके से फरार हो गया. वहीं घेराबंदी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

आरोपियों की पहचान कंवलजीत सिंह और बलराज सिंह निवासी तरनतारन पंजाब के रूप में हुई है. तलाशी लेने पर तस्करों के पास से 104 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है. पूछताछ करने पर आरोपियों ने ब्राउन शुगर को पंजाब से लाने और कबीर नगर निवासी रूपपिन्दर सिंह को देने की बात कही है.

सरवस्ती नगर थाने में उक्त आरोपियों के खिलाफ धारा 40ध्2023 धारा 21बी, 29 नारकोटिक्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. आरोपी रूपिन्दर सिंह को नारकोटिक्स एक्ट के तहत कई बार जेल जा चुका है. वहीं फरार आरोपी की पतासाजी में पुलिस जुट गई है.

error: Content is protected !!