BSF Recruitment: 10वीं, 12वीं पास के लिए हेड कॉस्टेबल बनने का शानदार मौका, देखें पूरी डिटेल

BSF Recruitment 2023 Head Constable Notification: बीएसएफ में नौकरी करना चाहते हैं और अगर वैकेंसी की तलाश है, तो हम आपके लिए महत्वपूर्ण सूचना लेकर आए हैं. सीमा सुरक्षा बल, BSF में हेड कॉन्स्टेबल की भर्तियां निकली हैं. भर्ती के तहत 247 रिक्तियां भरी जा रही हैं. जिसके लिए बीएसएफ ने आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर नोटिफिकेशन अपलोड कर दिया है. भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी आप यहां चेक कर सकते हैं.

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 247 पदों में से 217 पद हेड कॉन्सटेबल (रेडियो ऑपरेटर) एवं 30 पद हेड कांस्टेबल (रेडियो मकैनिक) के शामिल हैं. भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड में करना होगा. जिसके लिए 22 अप्रैल से लिंक एक्टिव कर दी जाएगी. वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 12 मई रहेगी.

कौन कर सकता है आवेदन
12वीं में फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथमेटिक्स विषय के साथ 60 फ़ीसदी से अधिक अंक पाने वाले आवेदन कर सकते हैं या फिर उम्मीदवार के पास 10वीं पास के साथ आईटीआई की ट्रेनिंग होनी चाहिए.

आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 18-25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हांलाकि इसमें आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी.

कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट rectt.bsf.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद रजिस्ट्रेशन पूरा कर आवेदन पत्र भरना होगा और शुल्क जमा करना होगा.

error: Content is protected !!