बीएसएफ ने मार गिराया घुसपैठ कर रहा पाक ड्रोन

अमृतसर। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बुधवार को पंजाब में एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान से भारत में प्रवेश कर रहे एक संदिग्ध ड्रोन को बीएसएफ ने मार गिराया। ड्रोन पाकिस्तान की ही सीमा में जा गिरा। सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान से एक ड्रोन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा था, जिसे गिरा दिया गया। अधिकारी ने कहा कि ड्रोन आईबी (अंतर्राष्ट्रीय सीमा) के पार पाकिस्तानी क्षेत्र में गिर गया। बता दें कि, रात के अंधेरे में पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन सीमा सुरक्षा बल ने इस पर तुरंत एक्शन लिया।
यह घटना पंजाब के अमृतसर सेक्टर में सीमा चौकी बाबापीर के पास 7-8 फरवरी की करीब रात को हुई।रात में पाकिस्तानी ड्रोन वापस उसी की सीमा में प्रवेश कर रहा था, तभी सीमा सुरक्षा बल ने इसे देख लिया। बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर गोलीबारी की और सभी काउंटर-ड्रोन उपायों को तैनात किया। बीएसएफ के प्रवक्ता ने कहा कि हमने पाकिस्तानी ड्रोन को गिराया। हालांकि, ड्रोन पाकिस्तान वापस लौट रहा था इसलिए वह अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार पाकिस्तानी क्षेत्र में ही गिर गया। ये पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान ने ऐसी नापाक हरकत की हो। इससे पहले तीन फरवरी को भी पाक ने घुसपैठ की कोशिश ड्रोन के जरिए ही की थी। पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा से भारत में प्रवेश कर रहे एक पाकिस्तानी ड्रोन को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने बीते शुक्रवार को मार गिराया था। मीडिया को एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी थी।

error: Content is protected !!