बंगाल विधानसभा में पेश हुआ बजट, विपक्ष ने किया कुछ ऐसा, भन्‍ना गई दीदी

नई दिल्‍ली. पश्चिम बंगाल की विधानसभा में आज राज्य सरकार वित्‍त वर्ष 2024-25 के लिए अपना बजट पेश कर रही है. सदन में विपक्षी पार्टी बीजेपी और वाम दल इस दौरान हंगामा करते नजर आए. सदन में वित्त राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य बजट पढ़ रहे थे लेकिन भाजपा विधायकों की विधानसभा के भीतर नारेबाजी के कारण वो ऐसा नहीं कर पा रहे थे. बार में इसमें रुकावटें आ रही थी. इसी बीच मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी गुस्‍से में आ गई. वो अपनी सीट पर खड़ी हो गई. उन्‍होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि धिक्कार है आप लोग बजट तक नहीं पढ़ने दे रहे. आप लोग बंगाल और बंगाली विरोधी हैं.

विधानसभा में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि केंद्र पर बंगाल का 1.18 लाख करोड़ रुपये बकाया है, जिसे लेकर हंगामा शुरू हो गया. बंगाल सरकार के बजट में लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले महिलाओं को मिलने वाले लक्ष्मी भंडार में बढ़ोतरी करने का फैसला किया. इसे सीएम बनर्जी का लोकलुभावन बजट माना जा रहा है. पश्चिम बंगाल में महिला वोटर बड़ी संख्या में हैं, जिसे साधने के लिए ममता सरकार ने यह बड़ा ऐलान किया है. महिला वोटर करीब 49 प्रतिशत हैं, महिलाओं के साथ ही एससी/एसटी को भी साधने की कोशिश

4 प्रतिशत बढ़ाया गया DA
पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के बजट में मई 2024 से राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए अतिरिक्त 4% डीए की घोषणा की. पश्चिम बंगाल बजट में राज्‍य सरकार ने श्रमिकों के 100 दिनों के काम के बकाए के लिए 3700 करोड़ रुपये आवंटित किये. राज्य अपने श्रमिकों को 100 दिनों के काम के लिए एक वर्ष से अधिक समय तक केंद्रीय आवंटन के निलंबन को पूरा करने के लिए बकाया वेतन का भुगतान करेगा. अकुशल श्रमिकों का कर्ज चुकाने में कम से कम 3000 करोड़ आवंटित किए जाएंगे.

error: Content is protected !!