राजनांदगांव(दैनिक पहुना)। पारंपरिक त्यौहार पोला पर्व स्थानीय गंज लाइन में इस वर्ष भी पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा। आयोजन समिति के सूर्यकांत जैन ने बताया कि बाल समाज एवं गंज लाईन संघर्ष समिति द्वारा रोमांचक बैल दौड़ प्रतियोगिता शाम 4.30 बजे एवं मेले का आयोजन गंज चौक गंज लाईन में रखा गया है।
श्री जैन ने बताया कि बैल दौड़ प्रतियोगिता स्थानीय लखोली नाका से गंज चौक होते तिरंग चौक तक होगी। जिसमें बैल जोड़ी एवं एकल बैल दो प्रकार से प्रथमए द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही सभी प्रतिभागी को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पोला त्यौहार खरीफ फसल के साथ द्वितीय चरण का कार्य निंदाई.गुड़ाई पूरा हो जाने पर मनाते हैं। फसलों की पैदावार बढ़ने की खुशी में बैलों का पूजन एवं कृषि यंत्रों की पूजा कर इसे मनाते हैं। बाल समाज गणोत्सोवश समिति के सूर्यकांत जैन, विकास अग्रवाल, नंदु भूतड़ा, महेश अग्रवाल, रतन गांधी ने शहरवासियों से बैल दौड़ और मेले में शामिल होकर शहर की परंपरा को गौरव प्रदान करने की अपील की।