SBI में 868 पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानिए आवेदन की अंतिम तिथि और जरूरी डिटेल्स

SBI JOB: युवाओं के पास एसबीआई में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट फैसिलिटेटर पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती अभियान के तहत बैंक ने कुल 868 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. कैंडिडेट्स 31 मार्च 2023 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अप्लाई करने से पहले वैकेंसी की डिटेल चेक कर लें.

बता दें कि, इस भर्ती प्रक्रिया के तहत एसबीआई ने कुल 868 पदों के लिए भर्तियां निकाली है. बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट फैसिलिटेटर पदों के लिए कैंडिडेट्स को 31 मार्च तक एप्लीकेशन फॉर्म भरने का समय दिया गया है.

आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु 65 साल निर्धारित की गई है.

सेलेक्शन प्रोसेस

बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट फैसिलिटेटर पदों पर भर्ती के लिए कैंडिडेट्स का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. इंटरव्यू के बाद उन्हें शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.

जरूरी योग्यता

बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट फैसिलिटेटर पदों के लिए सिर्फ वही कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं, जो एसबीआई से रिटायर ऑफिसर हो. योग्यता के संबंध में ज्यादा जानकारी हासिल करने के लिए भर्ती नोटिफिकेशन चेक कर लें.

error: Content is protected !!