खंडवा।मध्य प्रदेश में चोरों के हौसले बुलंद हैं। पुलिस की कार्रवाई के बाद अपराधी वारदात को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला खंडवा जिले से सामने आया है। जहां एक चोर ने दीवार में सेंधमारी कर ज्वेलरी शॉप पर धावा बोल दिया और सोने-चांदी के जेवरात चुरा ले गया। यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
जानकारी के मुताबिक, घटना खालवा पुलिस क्षेत्र के मानसी ज्वेलर्स की है। जहां बीती देर रात चोर ने दीवार में सेंधमारी कर शॉप पर धावा बोल दिया और सोने-चांदी के आभूषण पर हाथ साफ कर फरार हो गए। आज सुबह जब शाॅप पर मालिक पहुंचा तो उसे अंदर सारा सामान बिखरा मिला और जेवरात गायब मिले, जिसे देखकर उसके होश उड़ गए। जिसने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी।
इधर, वारदात की जानकारी मिलते ही प्रभारी ओमेश मार्को अपने टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर नकाबपोश चोर वारदात को अंजाम देते नजर आया। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।

