Unnao Road Accident: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में आज सुबह-सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां डबल डेकर बस की टैंकर से भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 18 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि 19 से अधिक लोग घायल हैं. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घटना को संज्ञान में लेते हुए मुआवजे का ऐलान किया है.
दरअसल, पूरी घटना बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गढ़ा गांव की है. बस बिहार के सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुआवजे का ऐलान करते हुए मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की आर्थिक मदद की बात कही है. जबकि घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक मदद का ऐलान किया है.
राष्ट्रपति हादसे पर व्यक्त किया शोक
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्नाव में हुए भीषण सड़क हादसे पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, ”उन्नाव, उत्तर प्रदेश में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुई सड़क दुर्घटना में अनेक लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखदाई है. ऐसी आकस्मिक मृत्यु का शिकार हुए लोगों के परिवार के सदस्यों के प्रति मैं गहन शोक संवेदनाएँ व्यक्त करती हूँ तथा घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूँ.”
CM योगी ने हादसे पर जताया दुख
हादसे पर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी दुख जताया है. उन्होंने X पर पोस्ट कर कहा, ”जनपद उन्नाव में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.”
18 की मौत, 19 घायल
बताया जा रहा है कि आगरा एक्सप्रेस वे पर दूध के कंटेनर में तेज रफ्तार बस पीछे से जा घुसी. इस घटना में 18 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वालों में 14 पुरुष, 3 महिलाएं और एक बच्चा शामिल हैं. जबकि 19 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद चीख पुकार मच गई.