बचाव के लिए ग्रामीण सहित पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं। बचाव दल लगातार लोगों को निकालकर अस्पताल भेज रहा है। वहीं विधायक रवि जोशी भी मौके पर मौजूद है। बस मां शारदा ट्रेवल्स की बताई जा रही है। लोगों ने बताया कि बस अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिरी। बस में करीब 35 से अधिक यात्री सवार थे। बोराड नदी सूखी है इसके कारण बस में सवार लोग चोटिल हो गए हैं।
सीएम शिवराज ने जताया दुख
वहीं इस घटना पर सीएम शिवराज सिंह ने दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने बस दुर्घटना में मृतकों के परिवारजनों को 4 लाख रुपये की सहायता राशि, गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार, कम और साधारण घायलों को 25 हजार देने का ऐलान किया है। साथ ही घायलों के अच्छे इलाज के निर्देश दिए है।
गृहमंत्री ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश
गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने भी इस हादसे में दुख जताया है। सुखी नदी में रेलिंग तोड़ते हुए यात्री बस नदी में जा गिरी। इस हादसे में 15 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना कैसे हुई इसकी मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए। घायलों के शीघ्र ठीक होने और उनके समुचित इलाज की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं।