इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में एक बार फिर एक यात्री बस सड़क हादसे का शिकार हो गई है। इंदौर-खंडवा मार्ग (Indore-Khandwa route) पर रविवार को यात्रियों से भरी एक बस बाई गांव के पास पुलिया से नीचे गिर गई। इस हादसे में 15 से 20 लोगों के घायल होने की खबर है, जबकि हादसे में 2 लोगों की मौत भी हुई है।घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक बस इंदौर से खंडवा जा रही थी।
जानकारी के मुताबिक यह घटना सिमरोल थाना क्षेत्र के बाई ग्राम के पास हुई। घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस बुलाई। वहीं स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत कर बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला।
हाल ही में प्रदेश में ये दूसरा बड़ा हादसा
हाल- फिलहाल में मध्य प्रदेश में सड़क हादसे की यह दूसरी बड़ी घटना है। लगभग एक हफ्ते पहले मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक ट्रक और तीन बसों की टक्कर में कम से कम आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई थी जबकि 50 से अधिक लोग घायल हुए थे।