Smartphone खरीदें और पाएं 6 हजार रुपये का Cashback, जानिए कैसे

नई दिल्ली. Airtel ने शुक्रवार को प्रमुख ब्रांडों से 12,000 रुपये तक की कीमत वाला नया स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों को 6,000 रुपये के कैशबैक की घोषणा की. यह पहल ग्राहकों को अपने ‘मेरा पहला स्मार्टफोन’ प्रोग्राम के हिस्से के रूप में क्वालिटी वाले स्मार्टफोन में अपग्रेड करने में सक्षम बनाएगी. कंपनी ने कहा कि इस लाभ का फायदा उठाने के इच्छुक ग्राहकों के लिए 150 से अधिक स्मार्टफोन लिस्टेड किए गए हैं.

ऐसे मिलेगा कैशबैक

कैशबैक का लाभ उठाने के लिए ग्राहक को 36 महीनों के लिए लगातार 249 रुपये या उससे अधिक के एयरटेल प्रीपेड पैक के साथ रिचार्ज कराना होगा. ग्राहक को कैशबैक दो भागों में मिलेगा – पहली किस्त 2 हजार रुपये 18 महीने के बाद और शेष 4000 रुपये 36 महीनों के बाद मिलेंगे.

मिलेगा फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट 

इस प्रोग्राम को चुनने वाले ग्राहक स्क्रीन टूटने पर एक बार फ्री में रिप्लेसमेंट करा सकते हैं. इस ऑफर में 4800 रुपये तक का लाभ मिलता है. कंपनी ने कहा कि एक बार ग्राहक रीचार्ज पैक के एप्लीकेबल हैं, तो एयरटेल थैंक्स ऐप पर स्क्रीन रिप्लेसमेंट नामांकन 90 दिनों की अवधि के भीतर किया जा सकता है.

 

error: Content is protected !!