Digital Arrest का डर दिखाकर बी फार्मा की छात्रा से ठगे 58500 रुपये, खुद को बताया साइबर सेल कर्मचारी

भिलाई। डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर शंकराचार्य कॉलेज जुनवानी में बी फार्मा की पढ़ाई कर रही छात्रा से 58500 रुपये धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। छात्रा की शिकायत पर सुपेला पुलिस ने अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ धारा 318(4) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।

बी फार्मा की पढ़ाई कर रही है छात्रा

सुपेला पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक उतई थाना अंतर्गत आमालोरी निवासी प्रार्थिया गुंजन चंद्राकर (22) गर्ल्स हॉस्टल भिलाई में रहकर शंकराचार्य कॉलेज जुनवानी में बी फार्मा की पढाई कर रही है। प्रार्थिया के मुताबिक 28 जून को उसके मोबाइल पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि वह भोपाल साइबर सेल से बोल रहा है। उसने प्रार्थिया से कहा कि उसके नाम पर किसी व्यक्ति ने सायबर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है।

छात्रा को लगातार देता रहा धमकी

फोन करने वाले ने प्रार्थिया से यह भी कहा कि उसका एडिट पर्सनल वीडियो और फोटो उसके पास है। उसने प्रार्थिया से कहा कि तुम्हे डिजिटल अरेस्ट करने पुलिस तुम्हारे घर भेज रहा हूं। यदि पुलिस नहीं भेजना है तो तुम्हें 18500 रुपये देना होगा। फोन करने वाले ने प्रार्थिया के मोबाइल पर क्यूआर कोड भेजा। प्रार्थिया ने अपने फोन से उसे 2000 रुपये भेजा। उसके बाद क्रमश: सात हजार और 9500 रुपये भी भेजा। उसके बाद फोन करने वाले ने एडिट पसर्नल वीडियों एवं फोटो को डिलिट कराने के नाम पर प्रार्थिया से 28000 रुपये मांगे।

छात्रा ने परेशान होकर अपनी दीदी को बताई बात

प्रार्थिया के पास पैसे नहीं थे तो उसने अपनी सहेली गोमती एवं मनीषा से पैसा मांग कर किस्त-किस्त में अगल-अलग क्यूआर कोड में 28000 रुपये भेजे। इसके बाद आरोपी केस खत्म करने के नाम पर 35000 रुपये की मांग करने लगा। प्रार्थिया ने कहीं से भी पैसों की व्यवस्था कर 12000 रुपये भेजे। इसके बाद भी आरोपी उसके पीछे पड़े रहे। परेशान प्रार्थिया ने घटना की जानकारी अपनी दीदी को दी। प्रार्थिया की दीदी ने बताया कि तुम्हारे साथ साइबर फ्रॉड हो गया है। इसके बाद प्रार्थिया ने सायबर हेल्प नंबर 1930 में फोन कर शिकायत दर्ज कराई।

error: Content is protected !!