BYD Seal इलेक्ट्रिक कार हुई लॉन्च, सिंगल चार्ज पर मिलेगी 650 किमी तक की रेंज,कीमत है इतनी

चीन की दिग्गज इलेक्ट्रिक मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी BYD ने भारतीय बाजार में अपना तीसरा प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने e6 MPV और Atto 3 Aircross के बाद अब एक और कार को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने प्रीमियम- लग्जरी सेडान सेगमेंट में नई कार लॉन्च की है. इस कार को कंपनी ने पिछले साल ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया था, जिसके बाद आज कंपनी ने इस कार को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. आज BYD Seal को पेश किया है, कंपनी ने इस कार को तीन वेरिएंट में पेश किया है और तीनों ही वेरिएंट की अलग-अलग रेंज और कीमत है.

Price of all variants of BYD Seal

डायनामिक रेंज और प्रीमियम रेंज वेरिएंट को रियर-व्हील ड्राइव पावरट्रेन के साथ पेश किया जाएगा जबकि परफॉर्मेंस वेरिएंट ऑल-व्हील ड्राइव पावरट्रेन के साथ आता है. सभी तीन वेरिएंट अलग-अलग स्तर का पावर आउटपुट उत्पन्न करते हैं. इनकी कीमतें क्रमशः ₹41 लाख, ₹45.55 लाख और ₹53 लाख है. ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं.

Color option

BYD सील ईवी को चार रंग विकल्पों- ऑरोरा व्हाइट, कॉसमॉस ब्लैक, अटलांटिस ग्रे और आर्कटिक ब्लू में पेश करेगा. इलेक्ट्रिक सेडान ने पहले ही यूरो एनसीएपी और एएनसीएपी के माध्यम से 5-स्टार क्रैश टेस्ट रेटिंग हासिल कर ली है.

Range and Battery Pack

बैटरी पैक की बात करें तो ये इलेक्ट्रिक कार दो पावर ऑप्शन्स में आ रही है. इनमें से एक 61.4kWh बैटरी पैक है और दूसरा 82.5kWh बैटरी पैक है. रेंज की बात करें तो एक बार की फुल चार्जिंग पर ये कार 650 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है. साथ ही मात्र 3.8 सेकेंड्स में ये कार 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकती है.

Safety rating

इस कार को Euro NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है. इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, सीटबेल्ट रिमाइंडर, लेन असिस्ट सिस्टम, सेंटर एयरबैग और साइड एयरबैग्स जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. साथ ही ये कार ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट और एयरबैग कट-ऑफ स्विच के साथ आ रही है.

Interior

अंदर की तरफ, BYD सील को सेंटर कंसोल में रोटेटिंग 15.6 इंच का इंफोटेनमेंट मिलता है, जिसमें ड्राइवर को 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और हेड-अप डिस्प्ले भी दिया गया है. Atoo 3 की तरह, सील का केबिन भी बेहतर है. सेंटर कंसोल में एक क्रिस्टल टॉगल ड्राइव सेलेक्टर और हॉट विंडस्क्रीन, ऑडियो सिस्टम के लिए वॉल्यूम कंट्रोल के साथ-साथ दो वायरलेस चार्जिंग पैड दिए गए हैं. पीछे की सीटों में 60:40 स्प्लिट-फोल्डिंग फ़ंक्शन के साथ एक पावर्ड टेलगेट है, और अतिरिक्त स्टोरेज के लिए 50-लीटर फ्रंक (फ्रंट बोनट में स्टोरेज स्पेस) भी है.

error: Content is protected !!