नई दिल्ली।उपचुनाव 2022 में मोकामा सीट से बाहुबली नेता अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने RJD के टिकट पर जीत दर्ज कर ली है। उन्होंने करीब 11 हजार मतों से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी सोनम देवी को हराया। उपचुनाव 2022 में कांग्रेस ने दो सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। इनमें हरियाणा की आदमपुर और ओडिशा की धामनगर सीट शामिल है। एक ओर जहां आदमपुर से पार्टी उम्मीदवार जय प्रकाश दूसरे स्थान पर हैं। वहीं, धामनगर से बाबा हरिकृष्ण सेठी 557 मतों के साथ चौथे स्थान पर है। भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, भाजपा के कोमतीरेड्डी राजगोपाल रेड्डी 13 हजार 748 मतों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। तेलंगाना राष्ट्र समिति प्रत्याशी कुसुकुंतल प्रभाकर रेड्डी 14 हजार 199 मतों के साथ शीर्ष पर हैं। जबकि, कांग्रेस की पलवई श्रावंती तीसरे स्थान पर हैं। महाराष्ट्र की अंधेरी सीट से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) उम्मीदवार ऋतुजा लटके बड़ी जीत की ओर बढ़ती नजर आ रही हैं। खास बात है कि इस चुनाव में कुल 7 उम्मीदवार मौजूद हैं, जिनमें 4 निर्दलीय हैं। हालांकि, भारतीय जनता पार्टी ने भी शुरुआत में यहां दावेदारी पेश करने का फैसला किया था, लेकिन बाद में नाम वापस ले लिया था।