CBI के हिरासत में CA और उनके बेटा….

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में CBI ने CA सुरेश कोठारी और पुत्र सिद्धार्थ कोठारी को हिरासत में ले लिया है. अधिकारी अपने साथ कोलकाता ले गए हैं. दुर्ग पद्मनाभपुर के सुरेश कोठारी के ठिकानों पर सीबीआई ने रेड की कार्रवाई की थी.

सीबीआई की टीम में 10 अधिकारी दुर्ग पहुंचे थे. 54 करोड़ के शेयरों की धोखाधड़ी मामले में CBI ने छापेमारी की थी. धोखाधड़ी मामले में कोठारी बंधु फरार थे. कोलकाता के प्रकाश जायसवाल ने रजत बिल्डिकान के 40 हजार शेयरों को धोखे से अपने नाम करने का आरोप लगाया है. कोलकाता पुलिस ने 2021 में 420 का मामला दर्ज किया था.

CA श्रीपाल कोठारी ने अहम दस्तावेज जला दिए

जानकारी के मुताबिक दुर्ग के सुरेश कोठारी, सिद्धार्थ कोठारी और सीए श्रीपाल कोठारी के खिलाफ 420, 467, 468, 471, 406, 120 बी के तहत अपराध दर्ज किया गया था। यह केस कोलकाता में दर्ज है। प्रकरण के मुताबिक साल 2005 में शिकायतकर्ता प्रकाश जयसवाल ने रजत बिल्डकॉन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के 40,000 शेयर खरीदे थे। इन शेयर्स की वर्तमान कीमत लगभग 54 करोड़ है। सुरेश कोठारी और उनके भाइयों ने जयसवाल के शेयर्स को धोखे से अपने नाम कर लिया था। इस मामले की सुनवाई अदालत में भी चल रही है। फिलहाल अब इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए सीबीआई छानबीन के लिए दुर्ग पहुंची थी।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चार अलग अलग गाड़ियों में 2 दर्जन से अधिक सीबीआई के अधिकारियों ने कोठारी बंधुओं के घर दबिश दी थी।

error: Content is protected !!