रायपुर। छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल को लेकर गहराया कुहासा आज छंट रहा है, क्योंकि मंत्रिमंडल का विस्तार होने वाला है और नौ मंत्री शपथ लेंगे।
शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में होगा। राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर विष्णु देव साय और उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ अरुण साव व विजय शर्मा ले चुके है। पिछले कुछ दिनों से मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा जारी थी। गुरुवार की रात को आखिरकार तय हो गया कि विष्णु देव साय मंत्रिमंडल के सदस्य कौन-कौन होंगे।
शपथ ग्रहण समारोह में बृजमोहन अग्रवाल, लखन लाल देवांगन, राम विचार नेताम, टंक राम वर्मा, श्याम बिहारी जायसवाल, ओपी चौधरी, दयाल दास बघेल, केदार कश्यप और लक्ष्मी राजवाड़े मंत्री पद की शपथ लेंगे।
छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के नये मंत्रिमंडल में शामिल हुए रायपुर दक्षिण के विधायक श्री @brijmohan_ag जी, रामानुजगंज विधायक श्री @RamvicharNetam जी, नारायणपुर विधायक श्री @KedarKashyapBJP जी, रायगढ़ विधायक श्री @OPChoudhary_Ind जी, नवागढ़ विधायक श्री दयालदास बघेल जी, मनेंद्रगढ़… pic.twitter.com/1XqXRTcGjz
— Dr Raman Singh (@drramansingh) December 21, 2023