कलकत्ता हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, हिंसा प्रभावित इलाकों में केंद्रीय बलों की तैनाती का दिया आदेश

Murshidabad Violence: पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून के खिलाफ हो रही हिंसा के बाद बीजेपी ने केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की थी. बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने इसे लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट (Calcutta High Court) का रूख किया था. हाईकोर्ट ने अब हिंसा प्रभावति इलाकों में केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश जारी किया है. वक्फ एक्ट के खिलाफ मुर्शिदाबाद हिंसा में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है कि बंगाल के डीजीपी दो घंटे में मुर्शिदाबाद पहुंचेंगे.

वक्फ मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के बाद बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट का रुख किया था. सत्तारूढ़ टीएमसी सरकार ने इस पर आपत्ति जताई और कहा कि इसकी आवश्यकता नहीं है, लेकिन हाईकोर्ट ने हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दे दिया है.

मुर्शिदाबाद में वक्फ के विरोध में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. मुर्शिदाबाद के जंगीपुर, सुती, धुलियान, शमशेरगंज और जाफराबाद में प्रदर्शनकारियों का उत्पात जारी है. शनिवार को शमशेरगंज के जाफराबाद इलाके में उप्रदवियों ने घर में घुसकर पिता-पुत्र की हत्या कर दी थी. वहीं शुक्रवार को हुई हिंसा में गाेली लगने से घायल एक युवक की भी इलाज के दौरान मौत हो गई. ,

आपको बता दें कि शुक्रवार को वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान मुर्शिदाबाद के सूती और शमशेरगंज क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर हिंसा भड़क उठी थी. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर उत्पात मचाया था. हालात को काबू में लाने के लिए इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और पुलिस लगातार गश्त कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!