प्रधानमंत्री मोदी के संवाद ‘परीक्षा पे चर्चा’ को जन आंदोलन बनाने का आह्वान

केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य ने ली प्रेस वार्ता

राजनांदगांव। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 1 अप्रैल को आयोजित संवाद कार्यक्रम तनाव मुक्त ‘परीक्षा पे चर्चा’ को जन आंदोलन बनाने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अपील जारी की है। केंद्रीय विद्यालय पेंड्री राजनांदगांव में आज दोपहर आयोजित पत्रकार वार्ता में यह जानकारी देते हुए प्राचार्य ई. रंगास्वामी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय से जारी शिक्षा मंत्री के बयान को लेकर सविस्तार जानकारी दी।
कांफ्रेंस में कहा गया कि पीएम के परीक्षा पे चर्चा का यह 5वां संस्करण होगा। एक अपै्रल को दूरदर्शन (डीडी नैशनल, डीडी न्यूज, डीडी इंडिया) टीवी चैनलों, रेडियो चैनलों, एडुमिनोफ इंडिया, नरेंद्र मोदी, पीएमओ इंडिया, पीआईबी इंडिया के यूट्यूब चैनलों सहित डिजिटल मीडिया दूरदर्शन नैशनल, मायगाव इंडिया, राज्यसभा टीवी, स्वयंप्रभा आदि पर सीधा प्रसारण किया जायेगा। सुबह 11 बजे से आयोजित इस कार्यक्रम को देश-विदेश के करोड़़ों विद्यार्थी, अभिभावक व शिक्षक अमला देख सकेंगे। बताया गया है कि कंेद्रीय शिक्षा मंत्री श्री प्रधान ने 15.7 लाख से भी अधिक प्रतिभागियों के पंजीकरण पर संतोष व्यक्त किया है। प्रश्न के उत्तर में जिले के नोडल अधिकारी के तौर पर प्राचार्य ने यह भी बताया राजनांदगांव से 21 बच्चों का पंजीयन होने के बावजूद एक भी बच्चा प्रधानमंत्री से संवाद नहीं कर सकेगा। छत्तीसगढ़ से सिर्फ दो बच्चों का चयन हुआ है जो बिलासपुर व रायपुर के हैं। पत्रकार वार्ता के दौरान प्राचार्य ई. रंगास्वामी के साथ वरिष्ठ शिक्षक डॉ. वाई के पाण्डेय, मनीष कुमार गुप्ता व श्रीमती प्रभाती लता मुखर्जी भी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!