दिग्विजय कॉलेज में कैंपस इंटरव्यू, 12 विद्यार्थी चयनित

राजनांदगांव। टैक्नोटास्क बिजनेस साल्युशन प्राइवेट लिमिटेड टेडे़सरा राजनांदगांव (छ.ग.) का कैंपस इंटरव्यू शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव में संपन्न हुआ। कैंपस में टैक्नोटास्क के एच. आर. मनीष, सुश्री रचिता ठाकुर, रमेश एवं सुशान्त उपस्थित थे। इस कैंपस में भाग लेने के लिए महाविद्यालय के बी.एस.सी., बी.काम., बी.ए. एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं के कुल 60 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए। कैंपस में चयन हेतु साक्षात्कार लिया गया। इस साक्षात्कार में 12 छात्र छात्राओं का चयन अंतिम रूप से किया गया।
ज्ञातव्य हो कि टेक्नोटास्क कंपनी का महाविद्यालय में यह प्रथम कैंपस था। इस प्रकार के कैंपस होने से विद्यार्थियों में हर्ष व्याप्त है, महाविद्यालय के छात्र थान सिंग जो एम.एस.सी प्राणीशास्त्र के छात्र हैं, ने इस प्रकार के आयोजन हेतु महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के.एल. टांडेकर और रोजगार एवं मार्गदर्शन प्रकोष्ठ की पूरी टीम के प्रति आभार और धन्यवाद प्रस्तुत किया और कहा कि स्नातक पूर्ण करने के पश्चात अच्छी कंपनियों में नौकरी प्राप्त होना अपने आप में एक सौभाग्य और खुशी की बात है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के.एल. टांडेकर ने रोजगार एवं मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के प्रयासों की सरहाना की एवं छात्राएं के उज्जवल भविष्य की कामना की उन्होने कहा कि निश्चित रूप से हम आने वाले शैक्षणिक सत्र में इसी प्रकार के कैंपस आयोजित करने का प्रयास करेंगे ताकि महाविद्यालय के ज्यादा से ज्यादा छात्र छात्राओं को रोजगार प्राप्त हो सके। कैंपस मे प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ. संजय ठिसके, दीपक परगनिहा, संजय देवागंन, डॉ. के.एन. प्रसाद, एवं प्रकोष्ठ के रवि कुमार साहू ने उपस्थित हो कर कैंपस के कार्यक्रम को सफल बनाया।

error: Content is protected !!