रायपुर। छत्तीसगढ़ में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के रिज़ल्ट का इंतज़ार कर रहे अभ्यर्थियों ने नई सरकार से गुहार लगाई है. आज रायपुर जशपुर समेत बस्तर संभाग से राजधानी पहुंचे कई अभ्यर्थीयों ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से मुलाक़ात की और जल्द से जल्द परिणाम जारी करने की मांग की.
आपको बता दें कि बीते करीब 5 साल से ये अभ्यर्थी सब इंस्पेक्टर परीक्षा के परिणाम का इंतज़ार कर रहे है, यह मामला छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में भी विचाराधीन है, लेकिन कोर्ट ने इस मामले में अब तक परीक्षा का रिजल्ट घोषित करने में स्टे नहीं दिया है. राज्य शासन ने 2018 में सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की थी. पांच चरणों में आयोजित इस परीक्षा के पहले चरण में दस्तावेज और शारीरिक माप परीक्षण, प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, साक्षात्कार परीक्षा की प्रक्रिया की गई.
भर्ती प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों का चयन किया गया है, लेकिन पिछले तीन माह से इस परीक्षा का परिणाम रोक दिया गया है. यह मामला छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में भी विचाराधीन है, लेकिन कोर्ट ने इस मामले में अब तक परीक्षा का रिजल्ट घोषित करने में स्टे नहीं दिया है. इसलिए परीक्षा में शामिल लगभग 1378 परीक्षार्थी परिणाम का इंतजार कर रहे हैं.