नई दिल्ली. ITBP MO recruitment 2023: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) ने सीएपीएफ में मेडिकल ऑफिसर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए 15 फरवरी से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in के माध्यम से 16 मार्च 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 297 पदों को भरा जाएगा.
बता दें कि आईटीबीपी मेडिकल ऑफिसर भर्ती के तहत 185 पदों पर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर्स (डिप्टी कमांडेंट), 107 मेडिकल ऑफिसर्स (असिस्टेंट कमांडेंट) और 5 सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर्स (सेकंड इन कमांड) की भर्ती की जाएगी.
ITBP MO recruitment 2023: आयु सीमा और शैक्षिक योग्यता
- सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर्स के लिए 50 साल तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए एमबीबीएस और डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन (डीएम) या मैजिस्टर चिरुर्गिया (एम.सीएच) में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
- स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर्स के लिए 40 साल तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए पीजी की डिग्री होनी चाहिए.
- चिकित्सा अधिकारी के लिए 30 साल के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए.
ITBP MO recruitment 2023: चयन प्रक्रिया
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया के अंतर्गत डॉक्यूमेंटेशन और इंटरव्यू की प्रक्रिया में शामिल होना होगा. इसके अलावा अभ्यर्थियों को पीएसटी और मेडिकल परीक्षा भी देनी होगी.
ITBP MO recruitment 2023: आवेदन शुल्क
यूआर / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस श्रेणी से संबंधित पुरुष उम्मीदवारों को 400 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / महिला और पूर्व सैनिकों से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है.
नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें