अमित शाह से मिलने पहुंचे कैप्टन अमरिंदर सिंह

नई दिल्ली: पंजाब के राजनीतिक घटनाक्रम के बीच बड़ी खबर है. पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मिलने पहुंचे हैं. कैप्टन और केंद्रीय गृह मंत्री की मुलाकात अमित शाह के घर पर हो रही है. कहा जा रहा है कि अमित शाह और कैप्टन अमरिंदर की मुलाकात किसानों के मुद्दों पर हो रही है.

कैप्टन की दिल्ली में दस्तक के मायने?

पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के घमासान के बीच सबकी निगाह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) पर टिकी हुई हैं. सिद्धू के इस्तीफे और पंजाब में नए मंत्रियों को विभागों के बंटवारे के तुरंत बाद मंगलवार को ही कैप्टन दिल्ली पहुंचे. इसके साथ ही गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से उनकी मुलाकात को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं.

मंगलवार को मुलाकात से किया था इनकार

हालांकि मंगलवार को जब कैप्टन अमरिंदर सिंह से पूछा गया कि क्या उनकी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मुलाकात तय है, तो उन्होंने इससे इनकार किया. कैप्टन ने कहा था कि वे किसी से मिलने नहीं आए हैं बल्कि दिल्ली में सरकारी आवास खाली करने आए हैं. साथ ही अगले कदम पर कैप्टन ने कहा था, राजनीतिक लिहाज से अगर कोई भी नया कदम उठाऊंगा तो सबको बताऊंगा.

कांग्रेस में रहेंगे या नहीं?

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस में रहेंगे या नहीं इस पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया था. हालांकि उन्होंने इतना जरूर कहा, ‘कांग्रेस से जुड़ा रहूंगा या नहीं इसका जवाब फिलहाल नहीं दे सकता.’ उन्होंने सिद्धू पर चरणजीत सिंह चन्नी को अपने तरीके से चलाने की कोशिश करने का आरोप लगाया था और कहा, ‘अच्छा हुआ नवजोत सिंह सिद्धू अभी प्रधान नहीं रहे, मैंने तो पहले ही कहा था कि स्टेबल नहीं हैं.’

error: Content is protected !!