Car Cabin Cooling Tips : हर बीतते दिन के साथ तापमान बढ़ता जा रहा है, जिसके साथ गर्म हवाएं लोगों के लिए चुनौती बढ़ा रही है. तेज गर्मी में कार चलाना काफी मुश्किल हो जाता है. भले ही कार का एयरकंडीशन (एसी) अच्छा काम करता है, लेकिन तेज गर्मी कार के एसी पर भी काफी जोर डालती है.
रिफ्लेक्टिव टिंटेड ग्लास का इस्तेमाल करें
रिफ्लेक्टिव टिंटेड ग्लास का इस्तेमाल न सिर्फ कारों में प्राइवेसी के लिए किया जाता है, बल्कि इसका इस्तेमाल सूरज की किरणों को कुछ हद तक रिफ्लेक्ट करने में मदद करते हैं, जिससे केबिन के टेंपरेचर को थोड़ा कम किया जा सकता है.
इंजन को ठंडा रखें
इंजन आपकी कार का दिल होता है. गर्मी में सबसे ज्यादा दिक्कत इंजन ओवरहीट की होती है. इसलिए कूलिंग सिस्टम की कंडीशन चेक करना जरूरी है. कार में कूलेंट का लेवल भी रेगुलरली चेक करना चाहिए और जरूरत पड़ने पर रिप्लेस करना चाहिए. इसके अलावा कूलिंग सिस्टम के लीक पर भी ध्यान देना जरूरी है. अगर कूलिंग सिस्टम में लीक रहेगी तो इंजन खराब होने का खतरा रहता है. रेडिएटर को भी साफ रखें. अगर कोई क्लॉग होता है तो कूलिंग खराब हो सकती है.
गाड़ी को छाया में खड़ी करें
यह गर्मी से बचने का सबसे पहला उपाय है. कार को ज्यादा देर तक सीधी धूप से बचाकर रखें. पेड़ के नीचे या किसी अन्य छायादार जगह गाड़ी खड़ी करने से सूरज की किरणें सीधे कार की सतह को नहीं छू पातीं. इससे कार के धातु और प्लास्टिक के हिस्सों पर कम गर्मी पैदा होती है और वह गर्मी गाड़ी के अंदर तक नहीं पहुंच पाती.
टायर की केयर
चिलचिलाती धूप और गर्मी की वजह से टायर की हेल्थ भी खराब होती है. अगर टायर में कोई खराबी होती है तो टायर फटने का खतरा रहता है. इसलिए कार में टायर की हवा का लेवल नियमित तौर पर चेक करें क्योंकि तेज टेंपरेचर में हवा का प्रेशर बदलता रहता है. कार कंपनी के बताए लेवल के तहत टायर में हवा भरवाएं. ऐसा करने से आपकी कार भी सेफ रहेगी और गर्मी के असर से भी छुटकारा मिलेगा.