राजनांदगांव। 17 मई 2022 को सूचना प्राप्त हुआ कि, जवाहरलाल नेहरू कालेज डोगरगढ़ के सामने मेन रोड पर पीकप वाहन क्रमांक एम.एच. 40 ए.के. 4635 खडा है वाहन में भारी मात्र में मवेशी भरा हुआ है। सूचना पर तत्काल पुलिस पार्टी रवाना कर सूचना की तस्दीक की गयी। वाहन में कुल 13 नग मवेशी भरा मिला वाहन चालक द्वारा गाडी खराब होने से गाडी छोड़ कर फरार हो गये है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमाक 389/2022 धारा 4,6,10 छ.ग. कृषक पशु परि अधि.2004 एवं 11 पशु कुरता निवारण अधि. 1960 कायम कर विवेचना मे लिया गया। जप्त शुदा मवेशी को सुरक्षार्थ गौशाला डोगरगढ़ में रखा गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिसअधीक्षक लखन पटले के मार्गदर्शन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ प्रभात पटेल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी डोगरगढ़ एमन कुमार साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर लगातार फरार चल रहे आरोपी की पता साजी की जा रही थी । पता साजी के दौरान अज्ञात आरोपी वाहन क्रमांक एम.एच. 40 ए.के. 4635 के मालिक का नाम पता आर.टी.ओ.कार्यालय नागपुर से प्राप्त कर सकूनत पर पहुचकर आरोपी को पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया। थाना लाकर पूछताछ करने पर गाडी खराब होने से मवेशी भरे पीकप को छोडकर फरार हो जाना बताये है व गाडी का दस्तावेज पेश किये है। आरोपी के विरूध्द पर्याप्त
साक्ष्य सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर ज्यूसियल रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश कर जेल वारंट प्राप्त होने पर जेल दाखिल किया गया। उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक ऐशु राम बनवाली, आरक्षक खूब चंद ठाकुर, परस ध्रव की भूमिका सराहनीय रही।