जेट एयरवेज के अध्यक्ष नरेश गोयल के ठिकानों पर CBI का छापा…

नई दिल्‍ली. केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई (CBI) ने शुक्रवार को 538 करोड़ के बैंक घोटाला मामले में कार्रवाई करते हुए कई ठिकानों पर छापेमारी की है. इसमें जेट एयरवेज के पूर्व प्रमोटर नरेश गोयल के ठिकानों पर भी छापा मारा गया है. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक जेट एयरवेज के कई पूर्व निदेशकों समेत कई अन्य आरोपियों के यहां छापेमारी की जा रही है. सूत्रों ने कहा कि दिल्ली और मुंबई में जेट एयरवेज के परिसरों, एयरवेज के पूर्व अधिकारियों और गोयल के ठिकानों पर रेड की जा रही है. बैंक धोखाधड़ी को लेकर पहले केस दर्ज किया गया था.

इस छापेमारी में सीबीआई ने नरेश गोयल और उनकी पत्नी अनीता के साथ पूर्व एयरलाइन निदेशक गौरांग आनंद शेट्टी के आवासों और आफिस में छापे मारे हैं. केनरा बैंक से जेट एयरवेज द्वारा करीब 538 करोड़ का कर्ज लिया गया था. इस संबंध में कुछ सरकारी कर्मचारियों और अन्‍य के खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है.

error: Content is protected !!